Vayam Bharat

बरेली: ख्वाजा गरीब नवाज पर ग्रुप में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्यवाही की हुई मांग

 

Advertisement

बरेली : बरेली में जमात रजा ए मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल आज मोइन खान के दिशा निर्देश में सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव से मिला. उन्होंने आजाद हिंदू सेवा में नाम से चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर ख्वाजा गरीब नवाज सरकार पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

 

इस मौके पर जमात के पदाधिकारी मोइन खान ने बताया कि आजाद हिंदू सेवा नाम से चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप में सरकार ख्वाजा गरीब नवाज के नाम पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है. उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि ग्रुप एडमिन के खिलाफ व उस ग्रुप से जुड़े सभी नंबरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें जिससे बरेली शहर का अमन बना रहे. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी ऐसा ही मामला सामने आया है इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही ने व्हाट्सएप ग्रुप में मुसलमानो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी एवं भड़काऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने का काम किया था, हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई संज्ञा नहीं लिया तब से लोगों के हौसले और बड़े हुए है.

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मोइन खान , बानखाना ब्रांच के सदर शायिब उद्दीन रजवी, मोहम्मद कमर रजा, अमीर रजा ,बिलाल रजा घोसी , रकी उद्दीन रजवी, अदनान रजा ,वसीम रजा, साहिल ,शमशुल व स्थानीय निवासी आदि लोग शामिल रहे.

Advertisements