बरेली: कमिश्नर के निर्देश पर आज मंडल के चारो जिलों मे डग्गामार स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया.
बरेली में बेदी इण्टरनेशनल स्कूल, जयनारायन सरस्वती इण्टर कालेज, माधव राव सिंधिया, जी0डी0 गोयनका, विद्या वर्ल्ड, गुलाबराय मॉन्टेसरी, नालंदा पब्लिक स्कूल, वुडरो स्कूल, सेन्ट मारिया, सेन्ट एलफॉसो, होली क्राइस्ट स्कूल तथा तक्षशिला कॉन्वेन्ट स्कूल में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की जॉच की गयी. इस प्रकार बरेली के कुल 11 निजी विद्यालयों में प्रयुक्त होने वाले 28 वाहनों की जॉच की गयी जिसमें से 09 वाहन मानकों के विपरीत पाए गए.
बदायॅू जिले में भी चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल जनपद बदायॅू 07 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें सन बीम पब्लिक स्कूल बदायॅू में प्रयुक्त 01 वाहन शिव देवी इन्टर कॉलेज में प्रयुक्त 01 वाहन एवं ए0पी0एस0 स्कूल में प्रयुक्त होने वाले 05 वहनों का मानकोें के विपरीत होने के फलस्वरूप चालान किया गया.
शाहजहॉपुर में नगर क्षेत्र में 35 विद्यालयों की रैण्डम आधार पर जॉच की गयी जिनमें अधिकांश वाहन सही पाए गए तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी 35 वाहनों की रैण्डम जॉच की गयी जिसमें 06 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी जिसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में प्रयुक्त होने वाला 01 वाहन, कैम्ब्रिज कॉन्वेन्ट में प्रयुक्त होने वाला 01 वाहन तथा राना पब्लिक स्कूल में प्रयुक्त होने वाले 04 वाहन थे.
पीलीभीत के शहरी क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों में संचालित डग्गामार वाहनों के विरूद्ध गठित टीमों द्वारा विशेष संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर शहर के प्रमुख चौराहों जैसे विद्या मन्दिर (यशवन्तरी देवी) चौराहा, गौहनिया चौराहा तथा प्रमुख विद्यालयों जैसे वेनहर पब्लिक स्कूल एवं लिटिल एंजिल स्कूलों पर किया गया. औचक जॉच के दौरान कुछ स्कूली वाहनों से छात्रों का परिवहन हो रहा था तथा कुछ छात्र-छात्राएं अपाने निजी साधनों से विद्यलयों को जाते पाए गए। इसी दौरान स्कूली छात्रों का परिवहन करते हुए 14 डग्गामार वाहनों (2 आटो एवं 12 ई-रिक्शा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 10 वाहनों को सीज एवं 04 वाहनों को बन्द किया गया. जिसमें कुछ वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी थी तथा कुछ वाहन अपंजीकृत थे। 01 वाहन पंजीयन योग्य नहीं था. जिसे कटवाने की कार्यवाही की गयी. एवं इन वाहनों पर सवार विद्यार्थियों को सकुशल विद्यालय पहुॅचाया गया। गौरतलब है कि, जनपद पीलीभीत में माह अक्टूबर एवं नवम्बर में भी इस प्रकार का अभियान चलाया गया था, जिसमें बिना फिटनेस के संचालित 23 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी कर 20 वाहनों का पंजीयन नीलम्बित किया गया था एवं इसके अतिरिक्त ऐसे 24 वाहन जो स्कूली वाहनों के रूप में अनुमन्य नहीं हैं, जैसे ऑटो/ई-रिक्शा/वैन इनके विरूद्ध चालान एवं बन्द कराए जाने की कार्यवाही की गयी थी.
मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि, प्रायः यह पाया गया है कि स्कूली वाहन मानकों के अनुरूप न होने के कारण बडे हादसे हो जाते हैं तथा विद्यार्थियों के हताहत होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत इस पर ध्यान दें कि उनके बच्चे मानकों के अनुरूप वाहनों में ही विद्यालय जाएं.
मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के अपर जिलाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया की, वे सभी स्कूलों और वाहनों के स्वामियों से अपील करें की वे अपने वाहनों के मानकों और फिटनेस की सही जॉच कराए और केवल उन्हीं वाहनों का संचालन करें जो सभी मानकों के अनुरूप हैं, मानक विहीन वाहन पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी.