बरेली : आज एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पेट्रोल पंप के पास नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई राहगीरों ने जब शव सड़क किनारे पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना भुता क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पेट्रोल पंप के पास नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद फेंका गया है या किसी अन्य कारण से उसके मृत्यु हो गई है.
पुलिस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है ताकि कोई सुराग मिल सके. पुलिस का कहना है कि शव को देखने में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मृत्यु हाल में ही हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.