बरेली: दस लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवर को स्मैक बेचकर कमाता था मोटा मुनाफा

Uttar Pradesh: बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के पास से सौ ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब दस लाख रुपए आकी गई है.

Advertisement

थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि तराखास गांव के पास बन रहे पेट्रोल पंप के पास स्मैक तस्कर बैठा हुआ है मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 28 वर्ष के स्मैक तस्कर रामकिशोर को पकड़ लिया.

आरोपी स्मैक तस्कर तराखास गांव का रहने वाला है पुलिस ने उसके पास से स्मैक के अलावा एक मोटरसाइकिल और रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह स्मैक फरीदपुर थाना क्षेत्र के रमपुरिया गांव के रहने वाले रवि से खरीदता था इसके बाद हाईवे स्थित होटल पर आने जाने वाले ट्रक ड्राइवर को बेचकर मुनाफा कमाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है, आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है उसे पर एससी एसटी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले भी मुकदमे दर्ज है पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसका मेडिकल करवा जेल भेज दिया.

Advertisements