बरेली: हनी ट्रैप गिरोह की महिला को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल, बदनामी का डर दिखाकर लोगों से करती थी वसूली

Uttar Pradesh: बरेली में हनी ट्रेप की महीला मुन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया नवाबगंज निवासी युवक ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसी मामले में महिला नाम सामने आया था पुलिस गिरोह के लोगो को पहले ही जेल भेज चुकी है.

Advertisement

बरेली में लोगों को बदनामी का डर दिखाकर वसूली करने वाले हनी ट्रैप गैंग की मुन्नी को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है, माधुरी गिरोह की यह महिला लोगों को हनी ट्रैप कर उनका वीडियो बनाती थी फिर बदनामी का डर दिखाकर उनसे रुपए वसूलते थी, नवाबगंज निवासी युवक ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि, शीतल नाम की युवती ने संजय नगर स्थित मकान में बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशा दे दिया उसके बाद उसे सोने के जेवर और नगदी छीन ली उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लिया और पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी. युवक ने माधुरी, शीतल उर्फ रीना ,सत्यवीर आदि के खिलाफ बारादरी थाने मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस माधुरी पाल शीतल उर्फ रीना मधु भारती और सत्यवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

विवेचना के दौरान सामने आया था कि, हनी ट्रैप गैंग में किला छावनी निवासी मुन्नी भी सक्रिय थी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार थी मुखबिर और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मुन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ की तो उसने बताया कि हनी ट्रैप गिरोह की सरगना माधुरी है, वह उसकी साथी रीना और शीतल और सत्यवीर के झांसी में आ गई थी और पुरुषों को ब्लैकमेल कर उनसे वसूली करने लगी जो भी रुपया वसूली मे मिलता था वह सब लोगो में बांटा जाता था.

Advertisements