बरेली: महिला से कुंडल लूटने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, मुठभेड़ में एक घायल

बरेली: सुभाषनगर पुलिस ने महिला के कुंडल छीनने वाले तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एक बदमाश अयान के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान दरोगा राहुल शर्मा भी घायल हो गए हैं. सीओ द्वितीय अजय कुमार ने बताया कि 9 जून को करगैना के जागृति नगर निवासी महेंद्र पाल की पत्नी किसी काम से जा रही थीं, तभी बाइक सवार तीन बदमाश उनके कान से कुंडल छीनकर फरार हो गए.

जांच में सामने आया कि इस वारदात को बारादरी के जगतपुर गोटिया निवासी अयान, चुनेटा निवासी अबरेज और इमरान ने अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. इसी क्रम में सोमवार रात इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव को सूचना मिली कि तीनों बदमाश बदायूं रोड स्थित महेशपुरा क्रॉसिंग के पास मौजूद हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अयान के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा, जबकि उसके दोनों साथी इमरान और अबरेज को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, वारदात में प्रयुक्त बाइक और कुंडल बेचकर जुटाए गए 8 हजार रुपये बरामद किए हैं. घायल अयान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisements