बरेली: अलीगंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की तस्करी कर रहे तस्करों से भारी मात्रा में अवैध अफीम बरामद की है, दोनों ही मामले में पुलिस ने एनटीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
थाना अलीगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति अफीम बेचने की फिराक में बाइक से बिथोरा रोड की ओर जा रहे हैं पुलिस टीम में तत्काल घेराबंदी कर दोनों व्यक्ति जितेंद्र वा अनुज सिंह निवासी जरिया खेड़ा थाना अलीगंज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जितेंद्र सिंह के कब्जे से 543 ग्राम अफीम अनुज के पास से 268 ग्राम अफीम बरामद की है.
पुलिस ने मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया, देर रात अलीगंज पुलिस को फिर सूचना मिलेगी ग्राम पिथौरा पर पप्पू अफीम लेकर उसे बेचने के लिए आया हुआ है पुलिस ने उसे भी मौके से गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से पुलिस ने 602 ग्राम अफीम बरामद की है, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आज उनका मेडिकल परीक्षा कराने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है.