बरेली: पुलिस ने दो युवतियों को किया गिरफ्तार, जानकर रह जाएंगे हैरान…

Uttar Pradesh: बरेली मे दो शातिर युवतियों ने बंद मकान को निशाना बनाया दोनों ने मकान में घुसकर लाखों रुपए के जेवर चुरा लिए, पुलिस ने सोमवार को दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके पास से लाखों के जेवर बरामद किए हैं, युवतियों ने एक मकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

Advertisement

देवरनिया की कंचन गंगवार बरेली के शास्त्री नगर में किराए पर रहती हैं, सात मार्च को वह अपने गांव चली गई थी. पंद्रह मार्च को जब वो वापस अपने कमरे पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए, महिला के कमरे मे रखे जेवर चोरी हो गए थे, उन्होंने सोमवार को प्रेम नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

प्रेम नगर थाना पुलिस ने सोमवार को शीशगढ़ की खमरिया निवासी तुलसी और बरगवां निवासी शिवानी उर्फ श्याम को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया, दोनों के पास से चोरी किए गए साढे सात लाख रुपए के जेवर बरामद किए गए पुलिस ने दोनों युवतियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

Advertisements