बरेली में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पिपरिया जाने वाले रोड पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को 209 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा बरामद की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग छह लाख रुपए आकी जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ठिरिया खुर्द निवासी 22 वर्षीय एवरन सिंह पुत्र फूल सिंह और 25 वर्षीय मोहम्मद फहीम पुत्र भरे हुसैन के रूप में हुई है. दोनों के पास से क्रमश :109 और 100 ग्राम अफीम बरामद हुई है. पूछताछ पर आरोपी ने खुलासा किया है कि वह आने जाने वाले ट्रक चालकों से कम दाम पर अफीम खरीद कर ज्यादा कीमत पर बेचते थे. इस अवैध धंधे में वह अपना और अपने परिवार का खर्च चलाते थे. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.