बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनने की घटना का पुलिस ने चौबीस घंटे में खुलासा कर दिया, पुलिस ने इस मामले मे दो आरोपियों गिरफ्तार किया है ।आरोपियों से चोरी का मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू बरामद हुए है.
घटना 18 मार्च की शाम छह बजे के आसपास की गई जहां कुलदीप मौर्य खलीलपुर तिराहे से गुजर रहे थे इस दौरान दो युवकों ने उनका ओप्पो मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए ।पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
सीबीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्यारह बजे के आसपास इंदिरा नगर कॉलोनी के पीछे बने मैदान से दो आरोपी के पकड़ लिया. आरोपी की पहचान सुलभ सिंह और विजय उर्फ कल्लू के रूप में हुई है सुलभ सिंह शिव ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के सामने रहता है विजय इंदिरा कॉलोनी नगर में बाल्मिकी मंदिर के पास रहता है.
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपीयो ने अपना जुर्म कबूल किया उन्होंने बताया वह रास्ते में आने जाने वाले लोगों और बच्चों से मोबाइल छीन लेते थे, चोरी किए मोबाईल से सिम कार्ड निकाल कर फेंक देते थे और मोबाइल को छुपा देते थे. लोगों को डराने के लिए वो अपने पास चाकू रखते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर रही है.