Vayam Bharat

बरेली: लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा

बरेली: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशो के पैर पर गोली लगने से घायल हो गए जबकि पुलिस का एक सिपाही भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया.

Advertisement

थाना शेरगढ़ क्षेत्र के पनबड़िया में सुबह तड़के पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ की वारदात हुई पकड़े गए बदमाश बाइक लूटने के लिए बाइक सवार की हत्या कर देते थे ,यह अकेले बाइक पर बैठे लोगो के साथ लूट करते थे.

पकड़े गए सभी बदमाश सुनसान इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देते थे , पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, यह लोग सुनसान इलाके में जाकर बाइक पर अकेले जो व्यक्ति जाता था उसे लूट लेते थे, बाइक सवार के ऊपर लोहे की रोड और धारदार हथियार से हमला करते थे इस तरह से इन बदमाशों ने तीन घटनाओं को कबूल किया है एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है.

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि, जितेंद्र उर्फ लुक्का ,देवेंद्र उर्फ देवा, रणवीर, भूपेंद्र ,ऋतिक, दीपक नाम के बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, इनमें से जितेंद्र उर्फ लुक्का और रितिक के पैर में गोली लगी है, जबकि एक सिपाही विनीत चौधरी भी मुठभेड़ में घायल हुआ है. सभी घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल कराया गया.

Advertisements