बरेली : पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए दिसंबर में 94 गुम हुए मोबाइल बरामद किए हैं.इन मोबाइल की कीमत लगभग 16 लाख रुपए आकी गई है.पुलिस की इस सफलता मे सर्विलांस टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा है ,जिसकी मदद से यह सफलता हासिल की है.
सभी बरामद मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में उनके असली मालिकों को सौप दिए हालांकि इस उपलब्धि के बावजूद एक महत्वपूर्ण सवाल हो रहा है कि क्या पुलिस द्वारा चोरों तक पहुंचाने के प्रयास किए गए थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने गुम हुए मोबाइल तो ढूंढ लिए लेकिन तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पुलिस के द्वारा चोरी दिए गए मोबाइल वापस पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे सभी लोगो ने पुलिस की इस सफलता की तारीफ की. लेकिन चोरी करने वाले चोरों को ना पकड़ने पर यह अभियान कुछ अधूरा नजर आ रहा है.स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस को चोरी किए गए मोबाइल के साथ चुराने वाले अपराधियों पर भी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आगे चलकर कोई चोरी की घटना ना करे पाए.
पुलिस अधीक्षक साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस, सर्विलांस और कंप्यूटर टीम के द्वारा दिसंबर महीने मे 94 मोबाइल फ़ोन बरामद किये गए है.सभी फोनो की कीमत करीब सोलह लाख रूपए के आसपास है, इससे पहले भी बरेली पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया था.
पुलिस ने 428 फ़ोन बरामद किये थे सितम्बर से दिसंबर महीने के बीच मे,सरकार के द्वारा एक पोर्टल जारी किया गया है जिसमे खोये हुए मोबाइल की जानकारी शेयर कर सकते है, वो जानकारी पुलिस पर पोर्टल द्वारा प्राप्त हो जाएगी जिसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही शुरू कर देगी.