बरेली : कोचिंग से वापस आ रहे छात्र के ऊपर ग्राम प्रधान पर अपना कुत्ता छोड़ने का आरोप है , जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया ,जब छात्र की मां प्रधान की शिकायत पुलिस से करने गई तो थाना पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी इस मामले में मंगलवार को महिला ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की है.
थाना भमोरा क्षेत्र के गांव मिलक मझारा निवासी प्रति पत्नी श्याम पाल ने बताया 19 दिसंबर को उनका 13 साल का बेटा हिमांशु गांव में ही कोचिंग पढ़कर लौट रहा था, इस दौरान गांव के ही प्रधान नेम सिंह पुत्र हुलासी राम उनके बेटे पर अपना कुत्ता छोड़ दिया कुत्ते ने उनके बेटे को बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया. इस दौरान वह खड़े लोगो ने बहुत ही मुश्किल से छात्र को बचाया, जब प्रीति इस मामले में शिकायत करने थाने गई तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
इस मामले में मंगलवार को प्रति अपने बेटे हिमांशु को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें कार्यवाही का आश्वाशन दिया है.