बरेली: श्रावण मास में शिवभक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए बरेली में कांवड़ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने मीरगंज थाना क्षेत्र के लभारी पुलिस चौकी के पास रामपुर बॉर्डर का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस दोनों पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.
कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा, साफ-सफाई और सुगम आवागमन के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा क्षेत्र में बने ढाबों को अस्थायी खानपान केंद्रों में बदलकर स्वच्छता और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया. इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी, खराब कैमरों की मरम्मत, वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था और पिकेट्स की सटीक तैनाती सुनिश्चित करने को भी कहा गया.
विश्राम स्थलों पर छाया, पीने के पानी और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील स्थानों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया. एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली पुलिस कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहकर सतर्कता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं.
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक, अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, सीओ एलआईयू और एसओ प्रयागराज सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.