Vayam Bharat

बरेली: डी फार्मा की फर्जी डिग्री बांटने वाले शेर अली जाफरी की संपत्तियों की जब्तीकरण की तैयारी

बरेली: खुसरो मेमोरियल पीजी कॉलेज के छात्रों को डी फार्मा की फर्जी डिग्री बांटकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले कॉलेज के अध्यक्ष शेर अली जाफरी सहित 6 पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग की चार टीम उनकी चल अचल संपत्तियों को लेकर डीएम रविंद्र कुमार की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है, एसएसपी की तरफ से प्रशासन को पत्र भेजकर अनुमति मांगे जाने की बात की जा रही है, माना जा रहा है कि, बरेली ही नहीं उत्तराखंड राजस्थान और दिल्ली में भी शेर अली जाफरी की संपत्तियों पर राजस्व विभाग की नजर है.

Advertisement

छात्रों के भविष्य खिलवाड़ करने वाले शेर अली जाफरी और उनके बेटे सलाखों के पीछे हैं,  जमानत नामंजूर होने के साथ उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है, गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ-साथ फर्जी तरीके से बनाई गई संपत्ति पर भी प्रशासन की नजर है. राजस्व विभाग की टीम द्वारा चिन्हित की गई संपत्ति को सील करने के लिए डीएम रविंद्र कुमार की अनुमति का इंतजार है.

जानकारों की माने तो गलत तरीके से बने संपत्ति का ब्योरा जुटाने के साथ ही दिल्ली उत्तराखंड और राजस्थान में भी परते खोली जा रही है.

Advertisements