बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई, उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, थाना सुभाष नगर क्षेत्र में मणिनाथ के पास रहने वाले रेल कर्मचारी विकास आनंद की पत्नी निधि कुमारी की मंगलवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. वह बिहार के रहने वाले हैं.
बिहार के सीताबाड़ी निवासी उमाशंकर ने फोन पर बताया कि उन्होंने बेटी निधि की शादी फरवरी 2022 में विकास आनंद के साथ की थी. मंगलवार रात 8 बजे तक निधि इंस्टाग्राम पर सक्रिय थी, इसके बाद निधि ने 34 सेकंड का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह बदहवास नजर आ रही थी. इसके बाद निधि से कोई बात नहीं हुई. निधि के पति और सास को कॉल की गई, लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं बताया. बुधवार सुबह 8 बजे निधि की मौत होने की जानकारी दी गई.
सास-ननद करती थी प्रताड़ित
दिल्ली निवासी निधि के चाचा डॉ बी के सिंह ने बताया कि निधि अक्सर उनकी बेटी से बात करती थी, निधि की सास और नंद उसे प्रताड़ित करती थी. बुधवार दोपहर निधि के भाई व परिवार के अन्य लोग सीतामढ़ी से बरेली के लिए चल दिए हैं, बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस में तहरीर दी जाएगी. निधि का एक साल का एक बेटा भी है.