बरेली: किशोरी के अपहरण मामले में चचेरे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़, जाने पूरा मामला

बरेली: तीन दिन पहले अपनी दादी के साथ तीन सौ बेड अस्पताल में दवा लेने आई 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. लड़की के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने चचेरे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई ,पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

थाना बिथरी चैनपुर के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि, 16 जनवरी को उसकी पंद्रह वर्षीय बेटी अपनी दादी के साथ थाना बारादरी क्षेत्र के 300 बेड अस्पताल में दवा लेने आई थी. उनका बीस वर्षीये भतीजा इस दौरान उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. इस मामले में थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस युवक के मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल करने के बाद मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया और जल्दी किशोरी को बरामद करने की बात कह रही है.

Advertisements
Advertisement