बरेली: सेवानिवृत जेई ने परिवार संग की बहू के साथ मारपीट, जानिए पूरा मामला

बरेली: सेवानिवृत जेई ने अपने परिवार के साथ मिलकर बहू को बुरी तरह मारा पीटा और उसपर पथराव कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई .सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के इंद्रानगर गुरुद्वारा निवासी श्रेया सक्सेना ने बताया कि, वो उत्तराखंड के पंतनगर की रहने वाली है उसकी शादी 26 नवंबर 2023 को अनुज सक्सेना पुत्र विष्णु सहाय सक्सेना के साथ हुई थी. उसके उसके ससुर रिटायर्ड जेई है, शादी के कुछ समय बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे इस दौरान उसने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर दिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ससुराल के सभी लोग घर से फरार हो गए थे. वह घर पर अकेली रह रही थी ,बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी होने पर वह अपने मायके चली गई थी, आज सुबह जब वो मायके से घर वापस आई तो ससुराल के सभी लोग घर वापस आ चुके थे. इस दौरान उसे ससुरालियों ने घर में घुसने नहीं दिया, उसके साथ मारपीट किया. जिससे वह घायल हो गई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रेया को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisements