बरेली : महिला को घर पर अकेला देख दबंग ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बरेली: एक शातिर बदमाश ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उसको शोर मचाने पर जब गांव के लोग वहां पहुंचे तो महिला को उठाकर ले जाने की धमकी देते हुए आरोपी वहां से फरार हो गया. इस मामले महिला ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

थाना शेरगढ़ क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसको घर मे अकेला पाकर जाहिर खान पुत्र सुल्तान खान उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा महिला के शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग वहां आ गए जिस पर आरोपी उसे धमकी देकर मौके से भाग गया महिला ने मामले की शिकायत थाना शेरगढ़ में की.

 

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला ने बताया कि उसके साथ जाहिर खान ने दुष्कर्म का प्रयास किया. असफल होने पर उसके अपहरण की धमकी दी आरोपी के खिलाफ भोजीपुरा और शेरगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं महिला व उसके परिवार को आरोपी से जल माल का खतरा है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

Advertisements