बरेली: शिक्षामित्रों ने सर्किट हाउस मे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के बारे में डिप्टी सीएम को अवगत कराया. केशव प्रसाद मौर्य ने उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया.
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस मे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और बुके देकर स्वागत किया. इसके साथ ही शिक्षामित्रो ने अपनी समस्याओं को बताया. इस पर डिप्टी सीएम ने समाधान कराने का भरोसा दिया.
जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्रों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है. आज हम 24 वर्षों की सेवा के बाद अपने-अपने घर की जिम्मेदारियों तले दबे है. जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने शिक्षामित्रों का सेवाकाल 62 वर्ष, 12 माह का मानदेय, प्रतिवर्ष महंगाई भत्ते के अनुसार मानदेय वृद्धि की जाए. इस मौके पर प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष कपिल यादव, महामंत्री कुमुद केशव पांडे, सर्वेश पटेल, विश्वनाथ प्रताप सिंह उपस्थित रहे.
बता दें समय समय पर शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी करते रहते है, अभी कुछ महीने पहले हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों ने लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था उनका कहना है कि, इतनी महंगाई मे सभी लोगो को घर चलाना मुश्किल हो रहा है ,सरकार जल्द उनकी समस्याओं को सुन उनका निदान करे.