Left Banner
Right Banner

बरेली: दुकानदार ने युवकों को फ्रिज पर बैठकर चाय पीने से किया मना, चाकू और रॉड से हमला

बरेली: दुकानदार को दो युवकों से फ्रीज पर बैठकर चाय पीने की मना करना भारी पड़ गया, दबंगों द्वारा दुकानदार पर चाकू और रॉड से हमला कर दिया ,दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

थाना मीरगंज कस्बा में एक चाय की दुकान पर फ्रिज पर बैठकर चाय पीने से मना करने पर दबंगों ने दुकानदार पर चाकू रॉड से हमला कर घायल कर दिया है.पुलिस ने मामले में दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

जानकारी के मुताबिक स्थानीय कस्बा के मोहल्ला सरायखाम निवासी फराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी चाय की दुकान बंधन पैलेस के बराबर में है. गुरुवार रात कस्बे के मोहल्ला सूफी टोला निवासी फरदीन व नदीम आए और चाय मांगी उसने चाय दे दी जो दोनों दुकान में रखे फ्रिज पर बैठ कर पीने लगे. मना किया तो दोनों ने मेरे ऊपर चाकू व रॉड से हमला कर घायल कर दिया.

पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Advertisements
Advertisement