बरेली: सर पास कर दीजिएगा, नहीं तो पापा शादी करा देंगे’… UP बोर्ड की कॉपियों में मिले इमोशनल नोट्स

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है. इस दौरान शिक्षकों को कॉपियों में लिखे कुछ इमोशनल नोट्स मिले. जिन्हें पढ़कर वे भी हैरान रह गए. कई छात्रों ने अपनी पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए पास करने की गुहार लगाई है. किसी ने गरीबी का जिक्र किया तो किसी ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जताई. एक ने तो यह लिख दिया कि पास कर देना नहीं तो पापा शादी कर देंगे.

Advertisement

बोर्ड परीक्षा में हर साल लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. लेकिन कुछ परीक्षार्थी ऐसे होते हैं जो अच्छे अंक पाने के लिए अनूठे तरीके अपनाते हैं. इस बार बरेली के मूल्यांकन केंद्रों में मिली उत्तर पुस्तिकाओं में कई भावनात्मक अपीलें लिखी पाई गईं. एक शिक्षिका ने बताया कि कॉपियों में लिखे ये नोट्स उन्हें असमंजस में डाल देते हैं.

पढ़ना चाहती हूं प्लीज पास कर दीजिए

राजकीय इंटर कॉलेज में कॉपियों की जांच कर रहे एक शिक्षक ने बताया कि हाईस्कूल की एक छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा कि उसके माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. वह अपनी नानी के पास रहकर पढ़ाई कर रही है और बहुत मुश्किल हालातों में जी रही है. उसने लिखा, सर हम बहुत गरीब हैं. मैं पढ़ना चाहती हूं. कृपया मुझे पास कर दीजिए.

फेल हुआ तो आगे की पढ़ाई बंद हो जाएगी

इंटरमीडिएट के एक छात्र ने अपनी कॉपी में लिखा मेरे पापा किसान हैं. उन्होंने कहा कि अगर अच्छे नंबर नहीं आए तो आगे की पढ़ाई बंद कर देंगे और मेरी शादी करा देंगे. सर, कृपया मेरी इज्जत बचा लीजिए. यह पढ़कर शिक्षक भी भावुक हो गए, लेकिन उन्होंने बताया कि मूल्यांकन में सिर्फ उत्तरों के आधार पर नंबर दिए जाते हैं. एक अन्य छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में लिखा कि अगर उसे फेल कर दिया गया तो उसके पिता उसकी शादी कर देंगे. उसने अपनी कॉपी में लिखा. मैडम, मुझे पास कर दीजिए, नहीं तो पापा मेरी शादी करा देंगे. मैं अभी और पढ़ना चाहती हूं.

उत्तर पुस्तिकाओं में इमोशनल अपील लिखने का ट्रेंड नया नहीं है. हर साल मूल्यांकन के दौरान शिक्षक इस तरह के नोट्स देखते हैं. लेकिन शिक्षकों का कहना है कि वे सिर्फ छात्रों के उत्तरों के आधार पर नंबर देते हैं. किसी को अतिरिक्त नंबर देना संभव नहीं होता, क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है.

 

Advertisements