बरेली: एसएसपी अनुराग आर्य ने पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें मामला

बरेली: जिले के कप्तान अनुराग आर्य लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते आ रहे हैं, अब एसएसपी ने लंबे समय से बिना बताए गैरहाजिर चल रहे पांच पुलिसकर्मियों पर को निलंबित कर दिया है, सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं बरेली जनपद के थाने और पुलिस लाइन में तैनात पांचो पुलिसकर्मी लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे थे.

Advertisement

बता दे मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह जिनकी तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा क्यूआरटी मे लगाई गई थी वह बिना सूचना के गैर हाजिर चल रहे थे वह 19 .12.2024 से ड्यूटी से बिना सूचना दिए नदारद है.

वही 24 .11.2024 को मुख्य आरक्षी लाइक अहमद जिनकी तैनाती थाना बारादरी में चल रही थी उनको शांति व्यवस्था के लिए संभल में ड्यूटी के लिए भेजा गया था संभल से ड्यूटी समाप्त करने के बाद मुख्य आरक्षी वापस रिपोर्ट नहीं किया तब से लाइक अहमद गैर हाजिर चल रहे हैं.

आरक्षी बेबी कुमार की तैनाती बरेली पुलिस लाइन में थी बताया जा रहा है कि वह 16 .11.2024 को तीन दिन की छुट्टी पर गए थे लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे ।इनके अलावा बरेली के नवाबगंज थाने में तैनात महिला आरक्षी मायावती 9.12.2024 को दो दिन की छुट्टी लेकर गई थी उसके बाद वह लौटकर नहीं आई तब से महिला आरक्षी मायावती लगातार गैर हाजिर चल रही है.

बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात अनुचर विक्की कश्यप की ड्यूटी पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र कार्यालय में मैस में लगाई गई थी वह 9. 12.2024 से ड्यूटी से गैर हाजिर हो गया तब से वह लगातार गैर हाजिर चल रहा है.

एसएसपी अनुराग आर्य ने लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

Advertisements