Vayam Bharat

बरेली: SSP ने किया मीरगंज थाना का निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

 

Advertisement

बरेली : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरुवार को मीरगंज थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष आदि भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया और अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये.

एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मीरगंज गौरव सिंह और प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर को मीडिया व्यापारी ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय व्यक्तियों से समन्वय स्थापित करते हुये नियमित रूप से गोष्ठी करने हेतु निर्देश दिये. थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों को तथा सभी बीट आरक्षियों को भी अपने क्षेत्र के ग्राम प्रहरी के मो नं संरक्षित करने को कहा प्रभारी निरीक्षक मीरगंज को जनसुनवाई का स्वयं फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिये।

थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों/ रजिस्टर ( भवन, तैनाती, गुमशुदगी, अज्ञात शव, आर्डर बुक, पासपोर्ट, जनसुनवाई, 107/116 , महिला उत्पीड़न, एस/एसटी एक्ट, टाप -10 रजिस्टर, फ्लाई शीट, पूछताछ आदि ) को चेक/अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये एसएसपी ने भोजनालय में समस्त खाद्य सामग्री अच्छी गुणवत्ता की स्टाक में रखने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर को थाना परिसर की साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मीरगंज पर नियुक्त पुलिसकर्मियों औरग्राम प्रहरी को उनके उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये पुरस्कृत किया गया

एसएसपी ने आरक्षी रजत मलिक को 36 सेकण्ड़ में इंसास रायफल को खोलकर जोड़ देने पर 2,000 रू के पुरस्कार देने की घोषणा की थाना कार्यालय के अभिलेखों का रख-रखाव उच्चकोटि का होने के परिप्रेक्ष्य में आरक्षी मो नदीम को 2,000 रू के पुरस्कार देने की घोषणा की पुलिसकर्मियों
के अच्छे टर्नआउट/अनुशासन हेतु गार्द में सम्मिलित अनुज मलिक, आरक्षी रजत मलिक, आरक्षी अंकुर सिरोही, आरक्षी विवेक शर्मा प्रत्येक को 500-500 रू के पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ग्राम नौसना के ग्राम प्रहरी सद्दीक को घटित घटनाओं/सूचनाओं को हल्का प्रभारी को उपलब्ध कराने पर प्रोत्साहन हेतु 500 रू का नगद पुरस्कार दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक मीरगंज के विरूद्ध भूमि-विवाद रजिस्टर में अंकित विवादों की जानकारी न होने और जनसुनवाई के प्रकरणों में स्वयं फीडबैक न लेने के सम्बंध में दो प्रारम्भिक जाँच आसन्न की गयी है, साथ ही व्यापार मंडल, ग्राम प्रहरी, पत्रकार बन्धुओं के साथ संवाद स्थापित न करने के सम्बन्ध में चेतावनी जारी की गयी।

Advertisements