बरेली : कॉलेज बरेली में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बीएससी बायोटेक की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसकी सहपाठियों ने तत्काल कॉलेज प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद के प्रॉक्टर डॉ आलोक खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.
जानकारी के अनुसार छात्रा मीरगंज तहसील के थाना शाही क्षेत्र की बताई जा रही है छात्रा कॉलेज में बीएससी बायोटेक की पढ़ाई कर रही है बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलाते वह मानसिक तनाव में थी इस तनाव में चलते उसने कॉलेज परिसर में बायोटेक विभाग के पीछे जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया जहरीला पदार्थ खाकर छात्र की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसके दोस्तों ने जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी.
जानकारी मिलते ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया कॉलेज प्रशासन ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची.
पुलिस का कहना है कि छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है फिलहाल अभी यह नहीं पता चल पाया है कि छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया है छात्रा का इलाज अस्पताल मे चल रहा है.
बताया जा रहा है कि घरेलू क्लेश के चलते छात्रा ने यह कदम उठाया है बाकी पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद भी मामले की सही जा जानकारी प्राप्त की जायेगी.