आईआईएम उदयपुर में फंदे लटका मिला बरेली के छात्र का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप।

बरेली : आईआईएम उदयपुर में हॉस्टल में बरेली के छात्र फरहत मोहम्मद का शव रविवार को फंदे से लटका मिला प्रबंधन आत्महत्या की बात कर रहा है जबकि छात्रा के पिता ने हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है मंगलवार को गमगीन माहौल में गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.

Advertisement1

 

मूल रूप से फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धनतिया निवासी मोहम्मद इशाक ने बताया कि उनके बेटे फरहत ने दो माह पहले ही आईआईएम उदयपुर में प्रवेश किया था उसने वर्ष 2024 में बरेली खंडेलवाल कॉलेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी से 76% अंक के साथ पास किया था कॉमन एडमिशन टेस्ट में 98% अंक लाकर पहले प्रयास में फरहत ने आईआईएम उदयपुर में दाखिला पाने में कामयाब रहे थे.

 

परिवार में फरहत की दो बड़ी बहन है मां का पहले निधन हो चुका है शनिवार और रविवार को अवकाश होने पर फरहत घर पर बात किया करते थे शनिवार को उन्होंने बहनों से बात की लेकिन रविवार को बात नहीं हुई पिता ने बताया रविवार शाम को रात को उन्होंने बेटे को कॉल की पर रिसीव नहीं हुई रात 10:00 बजे के बाद किसी समीर नाम के व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया और कहा कि फरहत ने खुदकुशी कर ली है.

 

इसके बाद उदयपुर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर जितेंद्र चौहान की कॉल आई सूचना पर रिश्तेदारों के साथ वह रात में उदयपुर के लिए रवाना हो गए उन्होंने आरोप लगाया कि आईआईएम प्रबंधक ने उनको वहां किसी से बात नहीं करने दी हॉस्टल के जिस कमरे में पंखे पर फरहत का शव लटका होने की बात कही गई थी वहां भी खुदकुशी जैसे हालात नहीं लग रहे थे आरोप लगाए कि फरहत का रस्सी से गला घोट के बाद शव फंदे से लटकाया गया है पोस्टमार्टम के बाद उदयपुर पुलिस ने सब को परिवार को सौंप दिया बेटे की मौत के बाद परिवार सदमे में है.

 

पिता इश्क ने बताया कि फरहत ने प्रवेश के लिए आईआईएम रांची की वजह उदयपुर को तरहीज दी थी क्योंकि उनके कई दोस्त ने वहां प्रवेश ले रखा था पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार होने के बाद वह जिंदा दिल और खुशमिजाज थे.फरहत का लैपटॉप और मोबाइल फोन उदयपुर पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया पिता ने बताया कि चुपके से कुछ छात्रों से बात करने पर उनको पता लगा कि रविवार रात दोस्तों के साथ किसी पार्टी में शामिल हुए थे आईआई एम प्रबंधन उनकी हत्या को खुदकुशी साबित करना चाहता है बेटे की मौत की सच्चाई जानने के लिए वह लड़ाई जारी रखेंगे.

Advertisements
Advertisement