बरेली : मैजिक को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल

बरेली : शादी मे डीजे बजाने के बाद वापस घर आ रहे युवकों के वाहन को पीछे से तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव करमपुर के रहने वाले गजेंद्र मौर्य पुत्र ताराचंद निवासी करमपुर, होराम पुत्र लालाराम निवासी करमपुर,आकाश पुत्र चोखेलाल निवासी करमपुर,खूबचंद पुत्र चंद्रपाल निवासी करमपुर, हरेंद्र पुत्र होरीलाल निवासी करमपुर और विशाल पाल पुत्र सोमपाल निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर शादी समारोह मे डीजे बजाने का काम करते थे. सोमवार को वो टाटा मैजिक से डीजे लेकर मिलक क्षेत्र स्थित एक शादी में डीजे बजाने के लिए गए थे.

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग डीजे को छोटा हांथी मे रखकर वापस घर के लिए आ रहे थे रात करीब एक बजे के आसपास कुल्छा के पास छोटा हाथी को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. हादसे मे गजेंद्र मौर्य पुत्र ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया, पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राहगीरों ने बताया कि मैजिक सवार लोग सड़क किनारे खड़े होकर कुछ समान खरीद रहे थे तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने मैजिक को टक्कर मार दी हादसे की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया.

Advertisements