Vayam Bharat

बरेली: नौ साल से फर्जी कागज लगाकर बना रहा शिक्षक, किया गया बर्खास्त

Uttar Pradesh: बरेली शेरगढ़ ब्लॉक में एक बड़ा शिक्षक घोटाला सामने आया है. प्राथमिक विद्यालय सिहोर में तैनात सहायक अध्यापक कमल सिंह की नियुक्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुई थी, यह खुलासा शिक्षा विभाग की जांच में हुआ है जिसके बाद शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है.

Advertisement

जांच में पाया गया कि, कमल सिंह ने 2011 में शिक्षक पात्रता परीक्षा की कूटरचित मार्कशीट के आधार पर 14 अगस्त 2014 को सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी हासिल की थी! इस फर्जीबाड़े की पुष्टि बेसिक शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा परिषद की जांच में हुई है.

शेरगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार भारती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया थाना अध्यक्ष शाही अमित कुमार बालियान के अनुसार साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन और जिला स्तर की जांच के बाद आरोपी शिक्षक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं. इतना ही नहीं 9 वर्षों में आरोपी के दिए गए वेतन की वसूली भी की जाएगी. अपको बता दे, यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब बरेली में पाकिस्तान शिक्षिका का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है.

Advertisements