बरेली: बारिश के दौरान भरभरा कर गिरी आयुर्वेदिक कॉलेज छात्रावास की दीवार, बड़ा हादसा टला

बरेली: बासमंडी क्षेत्र स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रावास की दीवार रविवार रात भारी बारिश के दौरान भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि घटना के समय सभी छात्र अपने-अपने घरों में थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार, कॉलेज प्रशासन द्वारा बांसमंडी स्थित पुराने ताड़ी खाना परिसर में छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गई है.

रविवार रात करीब 2 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो सुबह 6 बजे तक लगातार जारी रही. इसी दौरान लगभग 3:30 बजे छात्रावास की एक बड़ी दीवार ढह गई. दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. जब उन्होंने देखा कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, तो राहत की सांस ली और अपने-अपने घर लौट गए.

सुबह होते ही कॉलेज प्रशासन को घटना की सूचना दी गई. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मलबे को हटवाया और छात्रावास परिसर के एक कोने में इकट्ठा कर आवागमन को दोबारा चालू कराया. वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि दीवार गिरने का मुख्य कारण भारी बारिश है और मौसम साफ होते ही नई दीवार का निर्माण कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisement