उत्तर प्रदेश: बरेली जनपद के थाना मीरगंज के क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर मे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रामगंगा किनारे ग्रामीणों ने एक मोटर बोट को देखा. मोटर बोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मोटर बोट को मालिक को सुपुर्द कर दी.
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक मोटर बोट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मोटर बोट रामगंगा किनारे देखी जा रही है, जिसको ग्रामीण किनारे पर लाने की कोशिश कर रहे है. ग्रामीणों ने जैसे ही मोटर बोट को देखा तो गांव मे हड़कंप मच गया, बिना देर किए ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात मोटर वोट को जांच कर उसके मालिक को सुपुर्द कर दी.
बता दे कुछ दिनो से रामगंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, ग्रामीणों ने जब पानी के अंदर मोटर बोट देखी तो उन्हे किसी अनहोनी का अहसास हुआ. जिसके बाद गांव मे हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि सिरौली क्षेत्र के एक किसान ने उनको कुछ दिनो पहले अपनी मोटर बोट के गुम हो जाने की सूचना दी थी. पानी ज्यादा होने के चलते मोटर बोट सिरौली क्षेत्र से मीरगंज की तरफ आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटर बोट को उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया है.