बरेली: चोरों ने जन सेवा केंद्र को बनाया निशाना, कीमती सामान और नकदी ले उड़े बदमाश

बरेली: थाना भमोरा क्षेत्र के चांदपुर गांव में संचालित एक जन सेवा केंद्र को चोरों ने बीती रात निशाना बना लिया. चोर दुकान के ताले तोड़कर फोटो स्टेट कॉपी मशीन, वाई-फाई राउटर सिम कार्ड इलेक्ट्रॉनिक सामान व बारह हजार रुपए कैश चोरी करके ले गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्राम नवादिया चांदपुर निवासी रवींद्र वर्मा पुत्र विद्याराम वर्मा गांव चांदपुर में ही जन सेवा केंद्र चलाते हैं.

पीड़ित के अनुसार, रात के समय अज्ञात चोर दुकान में ताले तोड़कर अंदर घुसे और कीमती सामान समेटकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि चोर दुकान में रखी फोटो कॉपी मशीन, एक वाई-फाई राउटर जिसमें जिओ सिम का कार्ड पड़ा था, ईयर फोन, चार्जर और दुकान में रखे बारह हजार रुपए कैश समेत जरूरी सामान ले गए.

सुबह जब वह दुकान खोलने आए तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने तुरंत ही भमोरा पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. रविंद्र की तहरीर के आधार पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है.

Advertisements
Advertisement