बरेली: एसएनजे बायो एंथेनॉल फैक्ट्री में बायलर फटने से तीन कर्मचारी घायल, किसानों में भगदड़

बरेली के थाना बिशारतगंज क्षेत्र स्थित एसएनजे बायो एंथेनॉल फैक्ट्री में आज सुबह करीब दस बजे बायलर फटने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे तीन कर्मचारी घायल हो गए. बायलर फटने की जोरदार आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी और इसके बाद बायलर करीब दो सौ मीटर दूर खेत में जा गिरा, जिससे खेतों में काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई.

Advertisement

आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम आंवला, सीओ आंवला, पुलिस बल और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस प्रशासन की टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है. आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों की चपेट में आने से बड़ा हादसा टल गया, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी.

Advertisements