बरेली: एक महिला से छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. जहां महिला ने तीन लोगो पर छेड़खानी सहित मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना देवरनिया क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात वह अपनी बालाजी कॉस्मेटिक नाम की दुकान बंद कर लौट रही थी. रास्ते में वह अपनी भतीजी के बेटे के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम नानकार गई थी. वहां से लौटते समय जब वो गांव के वर्तमान प्रधान की बैठक के मोड पर पहुंची तो तीन लोगों ने उसे रोक लिया और अश्लील बातें करने लगे. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसका जबरन हाथ खींचने का प्रयास किया महिला ने विरोध किया तो आरोपी जितेंद्र पुत्र अशोक दुर्वेश पुत्र महेंद्र पाल और चंद्रपाल पुत्र नाथू लाल ने उसके साथ मारपीट की इस दौरान उसका एक हाथ चोटिल हो गया.
महिला का कहना है कि उनके पति घर पर नहीं रहते हैं और उनके तीन छोटे बच्चे हैं जिससे वह डरी हुई है पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जहां शुरू कर दी है.