बरेली: दो व्यापारी भाइयों को कुली ने मारी गोली, पैसे को लेकर हुआ था झगड़ा…

बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां पैसे के विवाद को लेकर कुली ने दो व्यापारी भाईयों को गोली मार दी. गोली मारने के बाद कुली तमंचा लहराते हुए भागने की कोशिश करने लगा ट्रैफिक सिपाही ने आरोपी कुली को मौके से पकड़ लिया. गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक सीओ और कई थानों की पुलिस पहुंची. गोली चलने के बाद आसपास खड़े लोगो में हड़कंप मच गया.

Advertisement

 

थाना बारादरी क्षेत्र के सेटेलाइट बस स्टैंड पर अतुल पांडे और उनके भाई अनुज पांडे ने पार्सल की एजेंसी ले रखी है. अनुज पांडे ने बताया कि कुली लगातार उन्हें परेशान कर रहे है. अभी कुछ दिनों पहले भी उनके सिर पर हमला कर दिया था. जिससे उनके सिर पर चोट लग गई थी. हमले के बाद उन्होंने थाने मे लिखित तहरीर दी थी पर पुलिस ने आरोपी कुली का चालान करके ही छोड़ दिया जिससे आरोपी कुली के हौसले बुलंद हो गए. आज आरोपी कुली ने उसके भाई और उनपर गोली चला दी. जिससे वो लोग घायल हो गए.

 

पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी कुली नौबत यादव ने बताया कि पहले उनका काम कार्य स्वतंत्र रूप से होता था. जबसे स्टैंड पर पार्सल एजेंसी आई है तबसे उनको पैसे एजेंसी द्वारा तय होते है. इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हुई थी जिसके बाद आरोपी कुली ने व्यापारी भाईयो पर गोली से हमला कर दिया.

 

 

गोली चलने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और दोनो घायल भाईयो को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

 

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि शाम के समय उनको सूचना मिली कि सेटेलाइट पर कुली ने दो भाईयो पर गोली से हमला कर दिया है. सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और दोनो घायल भाईयो को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया है.

Advertisements