Vayam Bharat

बरेली : सड़क हादसे का शिकार हुए बीजेपी नेता के साले समेत दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बरेली : रविवार की रात अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई. पहला हादसा थाना सुभाष नगर क्षेत्र में रात साढ़े दस बजे के आसपास बीजेपी नेता केपी सिंह लोधी के साले 24 वर्षीय संजीव सिंह स्कूटी से अपनी बहन के घर आ रहे थे. जैसे ही उनकी स्कूटी बदायू रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास पहुंची तभी बदायू की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.

Advertisement

 

इस दौरान संजीव कार के नीचे फंसकर पचास मीटर तक चले गए जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से संजीव अपनी बहन के घर रहकर आईवीआरआई में पशु संबंधित प्रशिक्षण ले रहे थे.

 

दूसरा हादसा थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घुस गई. जिसमे बाइक पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां एक युवक की मौत हो गई वही दूसरे घायल युवक का निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है.

Advertisements