बरेली : रंग बेचने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज

 

Advertisement

बरेली : रंग बेचने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद जमकर मारपीट हो गई दोनों पक्षों ने जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

थाना बहेड़ी के केशवपुर निवासी विकास गुप्ता पुत्र भूपराम की माथुर रोड पर दुकान है. बुधवार को वह अपनी दुकान पर रंग बेच रहे थे उनकी दुकान के बराबर में ही रामस्वरूप भी रंग बेच रहे थे. इस दौरान ग्राहक बुलाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई विकास गुप्ता ने आरोप लगाया कि रामस्वरूप ने अपने बेटे में भाई को बुला लिया इसके बाद दोनों ने जमकर मारपीट हुई देखते-देखते वहां अफरा तफरी मच गई.

बाजार में लड़ाई होते देख लोग भागने लगे इस मामले विकास गुप्ता ने थाना बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं दूसरे पक्ष से रामस्वरूप ने भी क्रास एफआईआर दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है.

Advertisements