बरेली में बिजली निगम के लाइनमैन के घर विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर 98 मीटर बरामद किए गए है। सीओ विजिलेंस के मुताबिक संविदा कर्मी लाइनमैन पांच हज़ार रूपए में मीटर की रीडिंग में मन माफिक बदलाव करता था.
विजिलेंस टीम ने बुधवार को फरीदपुर में संविदा लाइनमैन के घर पर छापा मारा वहां से बिजली के 98 मीटर बरामद हुए, इनमें से ज्यादातर मीटर दस किलोवाट से ज्यादा लोड वाले व्यावसायिक थे कई पर सीलिंग और क्रमांक शहरी क्षेत्र का है, कुछ फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के भी है। सीओ विजिलेंस के मुताबिक संविदा कर्मी पांच हजार रूपए में मीटर की रीडिंग में मन माफिक बदलाव कर रहा था इस खेल में बड़े अधिकारी सहित करीब बीस लोग शामिल बताए जा रहे है.
सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक मुखबिर के इनपुट पर फरीदपुर में लाइन पर पडेरा रोड पर स्थित मोहल्ला कानूनगोयन में संविदा लाइनमैन रोहताश शर्मा उर्फ लालकरन के घर दविश दी गई मौके पर मौजूद जेई वहां से भाग गया ।बरामद मीटरो को सील कर दिया गया है, उनमें से कई में छेड़छाड़ की बात सामने आई है यह तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, संविदाकर्मी सहित आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.
तकनीकी जांच टीम में शामिल एक्ससीएन राजस्व सत्येंद्र चौहान ने बताया की खेल में शामिल कर्मचारी फैक्ट्री का बिल ज्यादा आने पर पहले फैक्ट्री मालिक से मीटर में गड़बड़ी की शिकायत कराते थे बाद में मीटर को उतार कर उसकी रीडिंग वा सिलिंग को बदल देते थे मीटर की स्पीड भी जरूरत के मुताबिक घटा बढ़ा देते थे. इसके बाद मीटर को प्रयोगशाला भेजते थे प्रयोगशाला में मीटर की जांच की जाती थी तो संबंधित फैक्ट्री का बिल लाखों से हजारों में हो जाता था.
मुख्य अभियंता ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि जांच के लिए तकनीकी कमेटी बना दी गई है विजिलेंस से भी रिपोर्ट तलब की है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.