Uttar Pradesh: बरेली थाना बहेड़ी क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच के दौरान विजिलेंस टीम के साथ गंभीर घटना सामने आई है ।टीम को बंधक बना लिया गया और उसके साथ मारपीट कई गई यह घटना 7 मार्च सुबह की है.
विजिलेंस टीम के उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की टीम सात मार्च को सुबह 6:30 बजे ग्राम मुड़िया नबी बक्श पहुंची या शकील अहमद की आटा चक्की पर चेकिंग की गई टीम ने पाया की चक्की में एलटी पोल से अतिरिक्त केवल जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही है, जब टीम वीडियोग्राफी कर रही थी तब शकील के परिवार और लोगों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने टीम को घसीटते हुए घर पर ले गए टीम की वर्दी फाड़ दी गई. वीडियोग्राफी कर रहे सोनू कुमार का मोबाइल छीन लिया गया अन्य टीम सदस्यों के मोबाइल भी छिनने का प्रयास किया गया.
पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है नामजद आरोपियों में मुजम्मिल उर्फ मोनू ,मुदस्सिर उर्फ सानू, हनीफ , लाइक अहमद, युसूफ, शफीक अहमद ,इम्तियाज, अशरफ ,अनीस अहमद और श्रीमती बेबी शामिल हैं, आरोपियों में महिला और पुरष दोनों शामिल है.