बरेली: खुशियों से भरा एक घर पल भर में गमगीन हो गया. जब एक नव विवाहित दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. ठाकुर द्वारा निवासी सतीश की शादी मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति के साथ गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हुई थी. शादी के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन वह खुशी घंटो में मातम में बदल गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शादी के बाद रात को कुछ रिश्तेदारों को विदा करना था इस अवसर पर मिठाई लाने के लिए सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन बहन के देवर विजनेश और दोस्त रोहित एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से मिठाई लेने शहर गया था. रास्ते में इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजनेस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सतीश रोहित और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल में आईसीयू भर्ती कराया गया लेकिन तमाम कोशिशो के बावजूद भी सतीश ने दम छोड़ तोड़ दिया.
पति की मौत की खबर जब दुल्हन और परिवार के अन्य सदस्य तक पहुंची तो खुशियां मातम में अचानक तब्दील हो गई. जिस घर में कुछ ही घंटे पहले ढोल नगाड़े बज रहे थे वहां रोने चिल्लाने की आवाज में गूंज रही थी. नई नवेली दुल्हन स्वाति बेसुध हो गई और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।सतीश के माता-पिता और परिजन गहरे सदमे में है उसकी मां का रो- रो के बुरा हाल है. जबकि पिता यह सोचकर टूट गए की चंद घंटे पहले बेटे की शादी की खुशी मना रहे थे अब उसका अंतिम संस्कार करना पड़ेगा. पत्नी स्वाति के लिए यह सबसे बड़ा आहत था. शादी के जोड़े में सजी उसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी मांग में सिंदूर चंद घंटे में ही मिट जाएगा. वह बार-बार बेहोश हो रही थी और पूरे क्षेत्र मे रोने की आवाज गूंज रही थी. इस दर्दनाक हादसे ने फिर एक बार सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं क्या सड़क किनारे खड़े ट्रक हादसे की वजह नहीं बनते है क्या प्रशासन को कोई इसपर कदम नहीं उठाना चाहिए.
गांव के लोग रिश्तेदार और प्रशासन के अधिकारी गांव में पहुंचे लेकिन इस दुख की घड़ी में कोई भी दुखी परिवार पर मरहम लगाने के लिए असमर्थ था. पूरा परिवार गमगीन माहौल में डूबा हुआ है और हर किसी की आंखें नम दिखाई दे रही थी. सतीश के घर जो हुआ वह किसी के परिवार के लिए भयानक सपने जैसा है. यह हादसा न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरा जख्म छोड़ गया.