बरेली : पत्नी ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या लिखा कि पति ने फांसी लगाकर की आत्माहत्या

बरेली : पति-पत्नी की लड़ाई सोशल मीडिया पर पहुंचने के बाद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी और ससुराल वालों की धमकियों से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि पत्नी के इंस्टाग्राम स्टेटस से आहत होकर पति ने आत्माहत्या कर ली ,युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर कॉलोनी निवासी राज आर्य की शादी शाहजहांपुर की रहने वाली सिमरन से हुई थी एक साल पहले शादी के बाद से रिश्ते में दरार आने लगी थी.  महीने पहले ही उनकी बेटी को जन्म दिया था आरोप है कि शादी के बाद से सिमरन अक्सर झगड़ा करती थी और फिर मायके चली जाती थी. करीब दस दिन पहले सिमरन के परिजन बरेली आए और घर में विवाद के बाद सिमरन और उसकी नवजात बेटी को साथ लेकर अपने घर चले गए.

ससुराल में हुआ झगड़ा

बताया जा रहा है कि सोमवार को राज अपनी पत्नी और बेटी को वापस लाने के लिए ससुराल गया जहां उसके साथ गाली गलौज मारपीट करी गई ससुराल पक्ष ने पांच लाख रूपये देकर तलाक देने का दबाव बनाया धमकी भी दी कि अगर बात नहीं मानी तो उसे और उसके परिवार को जेल भिजवा दिया जाएगा.

घटना के बाद मृतक राज आर्य की पत्नी सिमरन का इंस्टाग्राम स्टेटस वायरल हो रहा है. जिसमें उसने लिखा था कि आज 10:30 बजे तक भेज दूंगी. मृतक के परिजनों का कहना है कि इस तरह से लगातार मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर राज ने खौफनाक कदम उठाया. पुलिस अफसरों का कहना है कि मामला घरेलू प्रतीत हो रहा है युवक के शव पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements