बरेली– जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को मीरगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस मे फरियादियों की शिकायत सु सम्पूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर का अवलोकन किया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता भी की और पाया कि कुछ शिकायतों का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है तथा रजिस्टर में शिकायत का निस्तारण दिखा दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को जनसामान्य की समस्याओं का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान दिवस(तहसील दिवस) एवं समाधान दिवस (थाना दिवस) मा. मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है.उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवश्य आए और जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका त्वरित निस्तारण भी करें.
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा, राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई.सम्पूर्ण समाधान दिवस में निवासी दोंद आलमपुर ने आम रास्ते पर अवैध कब्जा हटवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को पैमाइश उपरांत चकरोड खाली कराए जाने के निर्देश दिए.
ग्राम प्रधान हल्दी खुर्द द्वारा गौशाला में विद्युत कनेक्शन कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को कनेक्शन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
एक आवेदक द्वारा राशन कार्ड में यूनिट जुड़वाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.