बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां एक जवान बेटे की मौत हो गई. वही उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. एक बाइक को बचाने के चक्कर मे सामने से आ रहे टैंकर से बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए. उनके बेटे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार थाना बहेड़ी के गांव दईया भोज निवासी किशनलाल बाइक से अपनी पत्नी और 17 वर्षीय पुत्र विशाल के साथ आ रहे थे. उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशबू 25 वर्षीय विवाहित पुत्री सुधा और सुधा के दो बच्चे दूसरी बाइक पर थे. सब लोग बाइक से तेज नगर मीठापुर नामकरण कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी भट्ठे के पास एक
बाइक से बचने के चक्कर में रात 9:00 बजे उनकी बाइक सामने से आ रहे टैंकर में जा टकराई, इसमें विशाल की मौके पर भी मौत हो गई, जबकि उसके पिता किशनलाल और माता घायल हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टपोर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.