बरेली : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर फतेहगंज पश्चिमी से दवाई लेकर घर लौट रहे थे. हादसा थाना सीबीगंज क्षेत्र के शंका पुल के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसा करने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
एटा जिले के मूल निवासी गफरुद्दीन खान पिछले दस वर्ष से बरेली के परसा खेड़ा इलाके में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे है , गफरुद्दीन टाटा मोटर्स में काम करते हैं. और उनके परिवार में उनकी तीस वर्षीय पत्नी सलमा 30 और पांच बच्चे हैं. गफरुद्दीन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर लौट रहे थे बाइक शंका पुल के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद गफरुद्दीन बाइक से बाई ओर गिर गए जबकि उनकी पत्नी सलमा दाई ओर सड़क पर गिर गई. जिससे पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.