बरेली: बेटे को स्कूल वाहन तक छोड़ने गई थी पत्नी, घर लौटकर आई तो मिला पति का जला शव…इलाके में सनसनी

बरेली: जिले के हाफिजगंज क्षेत्र के गोसलपुर गांव में संदिग्ध हालत में जलकर युवक की मौत हो गई. उसकी पत्नी बेटे को स्कूल वाहन तक छोड़ने गई थी, करीब 15 मिनट लौटकर घर आई तो दरवाजे पर पति की जली हुई लाश मिली. पत्नी की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पवन सिंह, सीओ नवाबगंज गौरव सिंह भी मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement1

मृतक की पत्नी जयंती देवी ने बताया शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे वह अपने 5 साल के पुत्र को स्कूल वाहन तक छोड़ने गई थी. कुछ देर बाद जब वह घर लौटी तो पति लोचन प्रसाद घर के दरवाजे पर जली अवस्था में पड़े थे. उनकी मौत हो चुकी थी, यह देखकर वह चीखने लगी तो आसपास के लोग आ गए.

पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर थाना प्रभारी सीओ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई. जयंती ने बताया कि उसका पैतृक गांव बारगुलिया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत में है, उसके पति 8 वर्ष से यहां मामा बेचेलाल के यहां रहते थे. उन्होंने गांव के नजदीक जगह खरीद ली थी, जिसमें टीन डालकर रह रहे थे.

थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, मृतक के घर में कोई सामान क्यों नहीं जला, न ही बचने के लिए शोर मचाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement