बरेली : बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र की एक विधवा महिला ने अपने देवर पर यौन शोषण और अप्राकृतिक संबंध बनाने का गंभीर रूप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है कि उसका देवर लंबे समय से उसे पर गलत नजर रखता है और एक दिन जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया विरोध करने पर उसको सास ने भी आरोपी का पक्ष लिया और दस रुपए के स्टांप पर फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवा दिया. पीड़िता के मुताबिक उसके पति का निधन 10 साल पहले हुआ है पति की मौत के बाद देवर उसपर गलत नजर रखने लगा अप्रैल 2019 में उसे घर में अकेला पाकर देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया जब महिला ने अपनी सास को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने आरोपी का ही साथ दिया.
ससुराल के लोगो ने उसे घर से निकालने और जहर देकर मारने की धमकी दी ।फर्जी शादी के कागज बनवा आरोपी देवर ने महिला और उसके रिश्तेदारों को गुमराह करने के लिए ₹10 के स्टांप पर फर्जी विवाह प्रमाण पत्र तैयार कर लिया. इस पर अपनी और पीड़िता को फोटो लगाकर जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिया। इसके बाद वह परिवार वालों को विधवा भाभी से शादी करने का झांसा देने लगा. महिला की शिकायत पर बहेड़ी कोतवाली में आरोपी देवर और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है.