बरेली: थाना शीशगढ़ ग्राम जाफरपुर निवासी नफीस बी ने अपने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 18 नवंबर 2019 को ग्राम दुनका निवासी असगर अली के साथ हुई थी .शादी के बाद से उसके पति ,ससुर , सास ,देवर नन्द उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.
नफीस बी ने आरोप लगाया कि उनके पति ने 3 साल पहले दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद से उनका व्यवहार और अधिक कठोर हो गया है। पति और ससुराल वालों ने मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद मवो मायके में रहने लगी है. आरोप है कि, 18 जनवरी 2025 को जब नफीस बी अपनी ससुराल पहुंची तो फिर उसके साथ मारपीट की गई यही नही पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद उसमे मामले की शिकायत पुलिस से की.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.