बरेली: महिला ने पति सहित ससुरालियों पर कम दहेज का ताना देकर मारपीट का आरोप लगाया गई कि, शिकायत करने पर ससुरालियों ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की,महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव गुगई नीतू सागर पत्नी विष्णु ने बताया कि, उसकी शादी गुगई गांव के रहने वाले विष्णु पुत्र मुन्नीलाल सागर के साथ हुई थी उसके दो छोटे बच्चे है ,उसकी शादी में मायके वालो ने अपनी हैसियत के हिसाब से खर्च किया था आरोप है कि, बुधवार की रात दस बजे के आसपास विवाहिता के साथ पति विष्णु,जेठ, देवर,ससुर, और ननद ने कम दहेज का ताना देकर लाठी डंडों से पीटा आसपास के लोगो ने आकर उसको बचाया मारपीट में उसे गंभीर चोटे आई जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की, महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मीरगंज इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि, महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.