बरेली : साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, यहां जानें पूरा मामला..

बरेली: टेलीग्राम के एक ग्रुप के माध्यम से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें सुभाष नगर के विकास नगर कॉलोनी बदायूं रोड निवासी पूजा रौतेला को साइबर ठगो ने अपना शिकार बनाया है. महिला ने दो लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें महिला से सुनील पाटिल और सुनील भोले ने धोखे से अधिक लाभ का लालच देकर उनसे एक लाख पैतालीस हजार रूपए की ठगी की गई है.

जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि 5 जून 2024 को पहले तीन हजार रुपए बैंक आफ बडौदा खाते से यूपीआई के माध्यम से और फिर पचास – पचास हजार की दो बार रकम स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते से रात नौ बजे ट्रांसफर कराई गई थी. ठगी का एहसास होने पर पूजा ने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि ठग उस वक्त टेलीग्राम पर सक्रिय थे और फर्जी योजनाओं का लालच देकर पैसों की मांग कर रहे थे. उसने झांसे में आकर उन्हें अपना खाता नंबर बताने की गलती कर दी. इस मामले में पूजा की तरफ से साइबर ठगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

सुभाष नगर पुलिस का कहना है कि साइबर सेल को जांच करने का आदेश दिए गए हैं. आगे कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दे, रोज कही न कही लोग साइबर ठगो के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे है. साइबर ठग लोगो को विश्वास में लेकर मोटी रकम उनके खाते से साफ कर दे रहे है. बिना जाने पहचाने कोई भी किसी व्यक्ति को कॉल या मैसेज पर जानकारी न दे. नही तो आप भी साइबर ठगी का शिकार हो सकते है.

Advertisements
Advertisement