बरेली: गलत नीयत से महिला को दबोचा, शोर मचाने पर आरोपी फरार…मुकदमा दर्ज

बरेली: सुबह के समय बच्चों को दरवाजे के पास लेकर खड़ी महिला को एक युवक ने गलत नीयत से दबोच लिया. जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है.

Advertisement1

थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी महिला के अनुसार, रविवार की सुबह पांच बजे के समय वो घर के दरवाजे के पास बच्चे के साथ खड़ी हुई थी, तभी अचानक गांव का ही सोहिल पुत्र साकिर नाम का युवक आया और उसे गलत नीयत से दबोच लिया. महिला के शोर मचाने पर सोहिल उसे छोड़कर मौके से भाग गया. जाते-जाते आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे गया.

पूरे मामले की महीने ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद पीड़ित महिला दहशत में है, उसने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement