Vayam Bharat

बरेली: अस्पताल पहुंचने से पहले हुई महिला की डिलीवरी, जानें जच्चा-बच्चा का हाल

बरेली: जिले से एक मामला सामने आया है जहां गांव मे महिला को हो रही प्रसव पीड़ा के चलते परिवार के लोग सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जा रहे,रास्ते में ही पीड़ा ज्यादा होने पर एंबुलेंस के ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क खड़ी करके एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मदद से सफल प्रसव कराया, प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा में भर्ती कराया. जहां जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है, महिला के पति ने एंबुलेंस स्टाफ की जमकर तारीफ की जिनके द्वारा महिला का सफल प्रसव कराया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक फरीदपुर ब्लॉक के गांव कपूरपुर के रहने वाले सतीश कुमार की गर्भवती पत्नी को गुरुवार की रात को प्रसव पीड़ा होने लगी, परेशानी ज्यादा होने पर सतीश ने 102 डायल करके एंबुलेंस को बुलाया, एंबुलेंस महिला को लेकर लेकर गांव से कुछ ही दूर पहुंची तभी उसको ज्यादा पीड़ा होने लगी जिसके बाद ड्राइवर ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा किया और एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मदद से महिला का सफल प्रसव कराया, प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा में भर्ती करा दिया. जहा डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ बताए सफल प्रसव कराने वाले एंबुलेंस स्टाफ की महिला के परिजन जमकर तारीफ कर रहे हैं.

महिला के परिजनों का कहना है कि, रस्ते में ही प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से वो घबरा गए थे पर एंबुलेंस में तैनात स्टाफ के द्वारा जो मदद मिली, उसको वो जिंदगी भर नही भूल सकते अगर एंबुलेंस का स्टाफ प्रसव नही कराता तो जच्चा-बच्चा की जान खतरे में भी पड़ सकती थी.

Advertisements